एडिलेड टेस्ट : प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेविस हेड ने कहा- फिर से रन बनाकर अच्छा लगा

Spread the love

एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में 140 रन की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हेड ने कहा कि अपने घरेलू मैदान पर फिर से रन बनाना उनके लिए खुशी की बात थी।
हेड ने अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी और आक्रामक शॉट्स से 141 गेंदों पर आठवां टेस्ट शतक जड़ा, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 152 रन की बढ़त दिलाई, जो टीम की दस विकेट से जीत में अहम साबित हुई।
हेड ने कहा, रन बनाकर अच्छा लगा। पिछले हफ्ते भी मैं अच्छी फॉर्म में था और लगा कि मैं लय में हूं। हमारी टीम का ड्रेसिंग रूम बहुत अच्छा है, सभी एकजुट हैं, भले ही बाहर से कुछ और कहा जाए। हमें पता था कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो जीत की संभावना बढ़ेगी।
उन्होंने आगे कहा, पारी के दौरान मैंने सही मौके पहचाने और अपना खेल खेला। कल रात का सेशन भी शानदार था। कप्तान पैट कमिंस मुझे पूरा भरोसा देते हैं कि मैं अपनी मर्जी से खेलूं। दूसरे नए गेंद के खिलाफ तेजी से रन बनाने का यह अच्छा मौका था। मौसम काफी गर्म था और मुझे लगा कि नई गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।
इसके अलावा, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट में 8 विकेट लिए, जिसमें मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट भी शामिल था। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले स्टार्क ने कहा कि पर्थ में मिली 295 रन की हार को वहीं छोडक़र एडिलेड में नए सिरे से खेलने का निर्णय सही साबित हुआ।
स्टार्क ने कहा, यह हमारे लिए अच्छा हफ्ता रहा। हमने पहले टेस्ट के बाद सुधार किया और यह जीत सकारात्मक रही। बाहर काफी बातें हो रही थीं, लेकिन हमने पर्थ को वहीं छोड़ दिया।एडिलेड में अपने शानदार रिकॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर स्टार्क ने कहा, इसका कोई खास कारण नहीं है। मेरी तैयारी हमेशा एक जैसी रहती है, बस यहां मैं थोड़ा फुलर लेंथ में गेंदबाजी करता हूं। पिंक बॉल सफेद गेंद की तरह बर्ताव करती है। हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रामक रही, जिसका फायदा मिला। जब गेंद स्टंप्स पर लगती है तो अच्छा लगता है।उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार के बारे में कहा, मैंने गेंद को बाहर ले जाने और अंदर लाने की कला को बेहतर किया है। पहले मैं गति और स्विंग तो करता था, लेकिन कई बार रन भी लुटा देता था। वॉबल सीम अपनाने से मेरी सटीकता में सुधार हुआ है। यह सब लंबे समय की मेहनत का नतीजा है।मार्नस लाबुशेन ने भी पहली पारी में 64 रन बनाए थे। उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में चीजों को पलटने में कामयाब रहा।
उन्होंने कहा, पिछले हफ्ते हम टेस्ट मैच हार गए थे और इस हफ्ते हम तीसरे दिन सीरीज 1-1 से खत्म कर रहे हैं। हम जानते हैं कि हम कैसे जा रहे हैं। यह अच्छा है कि बहुत से लोग खेल के बारे में बात कर रहे हैं। सप्ताह के दौरान बहुत सारी बातें हुईं, लेकिन मैं सिर्फ वही करने के लिए वापस आ गया जो मुझे सबसे अच्छा लगता है। मैं इस पारी में अपनी लय ढूंढ पाया। हालांकि अभी बोलना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *