धामी सरकार में मिला विकास योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट
रुद्रपुर। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में विकास योजनाओं के पर्याप्त बजट मिला है। वहीं, एससी और एसटी समाज के लिए योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए बजट बढ़ाया है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। गुरुवार को गुरुनानक इंटर कलेज में ‘एक साल नई मिशाल कार्यक्रम के तहत बहुद्देशीय शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक ड़ प्रेम सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने किया। आयोग के अध्यक्ष ने धामी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा सरकार ने एससी और एसटी समाज के लिए योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए बजट बढ़ाया है। पूर्व विधायक ड़ राणा ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष टुरना ने नगर पंचायत की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित किया। शिविर में जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों को स्वीति पत्र बांटे गए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने 93 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। ऊर्जा निगम ने तीन कनेक्शन की स्वीति दी। 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 30 नए राशन कार्ड के आवेदन पत्र भरे। शिविर में कुल 19 शिकायतों का पंजीकरण हुआ। यहां मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, बीडीओ सीआर आर्य, सुशील कुमार, केसी बहुगुणा, उमेश अग्रवाल, चरणजीत सिंह रानू, इंदरपाल मान, ओमनारायण राणा, केडी गहतोड़ी, ध्रुव सिंह राणा, सुमित जोशी, गौरव वर्मा, हेमंत राणा, हरदेव सिंह, खिलानंद अटवाल, सहायक खंड विकास अधिकारी केएस सामंत रहे।