केदारनाथ में धरने पर अडिग तीर्थपुरोहित
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का रविवार चौथे दिन भी देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर धरना जारी रहा। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही शीघ्र बोर्ड को भंग करने की मांग की है। तीर्थपुरोहितों ने सरकार से सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का धरना निरंतर जारी है। रविवार को भी तीर्थपुरोहित एकजुट होकर धरना स्थल पहुंचे जहां उन्होंने बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना दिया। कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस कानून को समाप्त करने की बात कही थी, जबकि तीर्थपुरोहतों को भरोसा दिया था किंतु इसे भंग करने में देरी की जा रही है जिससे तीर्थपुरोहितों में आक्रोश बढ़ रहा है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि यदि सरकार इस मामले पर इस तरह मौन बैठी रही तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित कोविड के नियमो का पालन करते हुए देवस्थानम बोर्ड का पुरजोर विरोध कर रहे है। रविवार को विरोध करने में पंकज शुक्ला, तेज प्रकाश, अंकित सेमवाल, पशुपतिनाथ कुर्मांचलि, शशिभूषण अवस्थी, प्रदीप शुक्ला, अंकुर शुक्ला, कमल त्रिवेदी, अशोक शुक्ला, चंद्रकांत, अनित शुक्ला आदि शामिल थे।