Skip to content
-
नई टिहरी। एडीजी पुलिस प्रशासन अभिनव कुमार ने जनपद टिहरी गढ़वाल का भ्रमण कर जन व पुलिस कल्याण से संबंधित जनपदीय पुलिस में किए जा रहे विभिन्न कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में नई टिहरी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भागीरथीपुरम स्थित टीएचडीसी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने जनपद पुलिस की ओर से कोविड-19 की दूसरी लहर में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए मिशन हौसला के तहत 39 व्यक्तियों को अक्सीजन सिलेंडर, 98 व्यक्तियों को जीवन रक्षक दवाइयां, 1559 परिवारों को राशन, 3440 व्यक्तियों को पका भोजन तथा 41 कोरोना वायरस संक्रमितों का दाह-संस्कार करने में मदद, कोरोना संक्रमित पुलिस कार्मिकों के लिए पुलिस लाइन चंबा में 50 बेड के कोविड-19 सेंटर की स्थापना, कोरोना के कारण शहीद हुए पुलिस कार्मिकों के आश्रितों को राहत व सम्मान निधि, चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों व पर्यटकों की सहायता के लिए जनपद में स्थापित पर्यटन पुलिस केंद्र, गंगा घाटों की सफाई के लिए चलाये गये गंगा स्वच्छता अभियान, बालिका व महिला सुरक्षा को लेकर प्रत्येक थाना क्षेत्रों में आयोजित किए गए आत्मरक्षा शिविर, नई टिहरी के अतिरिक्त नरेंद्रनगर में महिला हेल्पलाइन की स्थापना, पुलिस कार्मिकों का मनोबल बनाए जाने को मानसिक तनाव जागरूकता शिविर, महिला कार्मिकों व पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर, योग शिविर, थाना नरेंद्रनगर में बालमित्र थाना की स्थापना तथा भद्रकाली में जन सहायता केंद्र के साथ-साथ आम जनमानस की पुलिस तक पहुंच सरल बनाए जाने को हेलो टिहरी मोबाइल सेवा का प्रचलन को जन व पुलिस कल्याण संबंधित कामों व योजनाओं के तहत किये जाने की जानकारी वृहत रूप से दी। एडीजी अभिनव ने टिहरी पुलिस के जन व पुलिस कल्याण के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अन्य कल्याणकारी योजना के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए, साथ नये सुझावों को भी आमंत्रित किया। बैठक में एएसपी राजन सिंह, सीओ अस्मिता ममगाईं, प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह रावत, एसएचओ कमल मोहन भंडारी, प्रेम बाबू आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!