अधर में लटका सिलबेडी-मंजखोला ग्रामीण मोटर मार्ग
वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री ने की थी मोटर मार्ग की घोषणा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत दलमोटा बैंड से सिलबेडी-मंजखोला ग्रामीण मोटर मार्ग मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उक्त मोटर मार्ग की घोषणा कर जीओ जारी कर दिया था, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने चार साल बीत जाने के बावजूद भी स्वीकृत धनराशि को विभाग को आवंटित नहीं किया। जिस कारण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
प्रदेश सरकार द्वारा विभाग को धन आंवटित न किये जाने से मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं ब्लॉक रिखणीखाल के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रिखणीखाल-टिकोलीखाल मोटर मार्ग के दलमोटा बैंड से सिलबेड़ी-मंजखोला के लिए ग्रामीण मार्ग की घोषणा की थी। 234़.79 लाख की लागत से बनने वाले मोटर मार्ग का बकायदा जीओ भी जारी कर दिया गया था, लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की घोर लापरवाही से चार साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त मार्ग निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि को विभाग को आवंटित नहीं किया गया है, जिससे मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराये जाने के बाद भी उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते ही उक्त मोटर मार्ग का निर्माण नहीं करवाया गया तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ ग्रामीणों के सहयोग से जन आंदोलन किया जायेगा।