पानी की निकासी को उचित व्यवस्था बनाएं अधिकारी: भट्ट
काशीपुर। लेवड़ा नदी से हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर होने वाले जलभराव का केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जलभराव के कारणों की जानकारी ली। साथ ही पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बता दें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश से लेवड़ा नदी उफान पर आ गई थी। जिससे नैनीताल रोड स्थित खंड विकास कार्यालय के समीप जलभराव हो गया था। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी थी। शुक्रवार को सांसद भट्ट ने लेवड़ा नदी से हुए जलभराव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उचित व्यवस्था करें। इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा ऐसी परिस्थितियों के समाधान के लिए 413 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जिससे जल्द ही कमेटी बनाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। यहां एसडीएम राकेश तिवारी, तहसीलदार अक्षय भट्ट, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विकास गुप्ता, कमल भट्ट, बिट्टू चौहान, सोनू राठौर, मंजीत सिंह राजू, गौरव शर्मा, उशांत सब्बरवाल रहे।
बांकेनगर-राजीव कलोनी के लोग घरों से निकलने को विवश
बाजपुर। लेवड़ा नदी के उफान में आने से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की स्थिति रही। बांकेनगर, राजीव कलोनी, मुडिया पिस्तौर देहात आदि क्षेत्रों में लोग घर से निकलने को भी विवश रहे। मुडिया पिस्तौर निवासी दिलशाद ने बताया बारिश ने उनके घरों को जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है। प्रधान या अधिकारी उनकी परेशानी को देखने भी नहीं आया।
भट्ट ने किया क्षत्रिय महासभा में बनाए दो कक्षों का लोकार्पण
बाजपुर। सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा में सांसद निधि से बनाए दो कक्षों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकारिणी के नये पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा क्षत्रिय महासभा समाजसेवा का काम करती है। कहा इस बेहतर काम के लिए सभी पदाधिकारियों को साधुवाद है। यहां कई लोग मौजूद रहे।