बिग ब्रेकिंग

अधिकारियों कोे फोन न उठाने की परिपाटी बदलनी होगी: चुफाल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-शिविर लगा कर समस्याओं को तत्काल करें समाधान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
जनपद के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों को आम जनता व कार्यकत्र्ताओं का फोन न उठाने की परिपाटी बदलने की हिदायत दी है। चुफाल ने कहा कि प्रदेश भर में एक परिपाटी बन गई है कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। यदि बैठक में होने के कारण फोन नहीं उठा पाते हैं तो बाद में जवाब जरूर दें। अधिकारियों को शिविर लगा कर जनसमस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
शनिवार को जनपद पौड़ी प्रभारी मंत्री विशन सिह चुफाल ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की जिला योजना के कार्य प्रगति एवं पेयजल व जल जीवन मिशन की समीक्षा की। बैठक में चुफाल ने जंगल की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सहभागिता के साथ कार्य करने को कहा। चुफाल ने पेयजल किल्लत से निपटने के लिए संंबंधित विभाग के अधिकारियों पूरी तैयार रहने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि जंगल भीषण आग की चपेट में हैं। जिससे पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है। इसे हमें गंभीरता से लेते हुए पूरी तैयार रहना होगा। सीडीओ आशीष् भटगाई ने जनपद में हो रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि बासा होम स्टे, कंडोलिया थीम पार्क, कुकुट पालन मत्स्य पालन, बागवानी, न्यूट्री गार्डन, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत चल रहे घौर की पच्छयाण नौनी कू नौ आदि योजनाओं की जानकारी दी। पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने क्षेत्र की सड़कों का मुआवजा नहीं मिलने व ल्वाली झील पर बन रही पेयजल योजना से तमलाग गांव को नहीं जोड़े जाने का मामला प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा। वहीं प्रभारी मंत्री ने कंडोलिया थीम पार्क का निरीक्षण भी किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी पी रेणुका देवी, एडीएम डा. एसके बरनवाल, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत रावत आदि उपस्थित थे।

कार्यकर्ता जमे रहे कुर्सियों पर, अधिकारियों के लिए जगह नहीं

विकास भवन सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में भाजपा व अभाविप के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। कार्यकत्र्ताओं के कुर्सियों में जमे रहने से अधिकारियों को बैठने की जगह तक नहीं मिली। अधिकारियों के लिए फिर अलग से कुर्सियों की व्यवस्था करनी पड़ी। कार्यकत्र्ता पूरी बैठक के दौरान सभागार में जमें रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!