अधिकारियों से समन्वयक बनाकर कार्य करने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, पौड़ी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दु शर्मा ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए गत बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्यवय बनायकर कार्य करने को कहा, ताकि इस महामारी से निजात मिल सकें।
जनपद में कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम हेतु गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, पौड़ी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दु शर्मा की अध्यक्षता में गठित डिस्ट्रिक मॉनीटरिंग कमेटी की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु संबंधित विभागों द्वारा संचालित अभियान एवं समय-समय पर समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर की गई कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दु शर्मा ने मा0 उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशन पर कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा एवं रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर किये जा रहे कार्यों की कार्य प्रगति की सूचना को सुस्पष्ट अंकन कर कार्यालय में प्रस्तुत कने को कहा। साथ ही उन्होंने रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारियों को जनपद के क्षेत्रान्तर्गत कुंभ मेले में कोविड-19 के महामारी से बचाव, सुरक्षा एवं रोकथाम हेतु की जा रही कार्यों की जानकारी लेते हुए प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का भी मानकानुसार पालन करवाने को कहा। स्वास्थ्य, नगर पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन को कोविड-19 को लेकर किये गये कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह कोविड को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने तथा आम लोगों को दुकानों में प्रवेश करने से पहले मास्क व सैनेटाइज के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करवाने को कहा। उन्होंने होम क्वारंटीन हुए लोगों से कोविड-19 की गाइड लाइन का विशेष तौर पर पालन करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार तोमर, एई सिचाई सुनील गौतम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।