अधिशासी अभियन्ता को दी धमकी, मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विद्युत वितरण खंड कोटद्वार के अधिशासी अभियन्ता को जान से मारने की धमकी देने व विभाग के सहायक अभियन्ता से गाली गलौच करने के आरोप में विभाग के कर्मचारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि सोमवार देर सांय विद्युत वितरण खंड कोटद्वार के अधिशासी अभियंता रघुरार्ज ंसह ने तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि विभाग में पद टीजी-2 पर कार्यरत लक्ष्मण सुयाल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही सहायक अभियन्ता कमल सिंह व कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच की। एसएसआई ने बताया कि इस संबंध में विद्युत विभाग के कर्मचारी विशर्न ंसह गुसांई, दीप चन्द्र, दीपक रावत ने भी तहरीर दर्ज कराई है। तहरीर के आधार पर लक्ष्मण सुयाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।