जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानन्द ट्रस्ट कोटद्वार के तत्वाधान में स्वर्गीय डॉ. मंगलदेव ध्यानी की सातवीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर नशाबंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड प्रदेश नशाबंदी परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष अधिवक्ता जगमोहन भारद्वाज को डॉ. मंगलदेव ध्यानी स्मृति सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया।
सिम्मलचौड़ स्थित जयानन्द भारतीय स्मृति पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि डॉ. मंगलदेव ध्यानी ट्रस्ट के संस्थापक निदेशक थे। महर्षि दयानन्द सरस्वती को अपना आदर्श मानते थे। मुख्य अतिथि चक्रधर शर्मा कमलेश ने कहा कि डॉ. मंगलदेव ध्यानी अविभाजित उत्तर प्रदेश में जड़ीबूटी सलाहकार थे, वे जीवन भर कोटद्वार भाबर में गंगा नहर लाने हेतु संघर्ष करते रहे। विशिष्ट अतिथि शिव कुमार ने कहा कि डॉ. ध्यानी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, उनके जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर विकास कुमार आर्य, सत्य प्रकाश थपलियाल, शूरबीर खेतवाल, कैप्टन पीएल खंतवाल, अनिल ध्यानी, लक्ष्मी देवी, प्रवेश नवानी, सुरेन्द्र सिंह चौधरी, पूर्व प्रधान अनिल कुमार आदि मौजूद थे।