जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड मुख्यालय कोट में सातवीं राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को तीसरे दिन राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में अधोईवाला देहरादून ने रूड़की को हराया। प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खेले गए राज्यस्तरीय मुकाबले में अधोईवाला देहरादून ने रुड़की की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर रहे, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से मैच का निर्णय हुआ। वहीं, अंडर-14 वर्ग के मैच में सेमली ने कठूड़ की टीम को 2-0 से हराया। इसके बाद 40 आयु वर्ग से अधिक के मैच में कठूड़ की टीम ने कोट को 2-0 से हरा दिया। क्षेत्र पंचायत स्तरीय मैच में कोट ने सिरोली को 2-0 से पराजित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान बकरोडा, पुरूषोत्तम बलोदी, भगवान सिंह, क्षेपं सदस्य अजय कुमार आदि मौजूद रहे।