आधुनिक स्वरूप में दिखने लगा है पुस्तकालय

Spread the love

उत्तरकाशी । किताबें पढ़ने वाले पाठकों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए ये एक अच्छी खबर है। उत्तरकाशी स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय व्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप में दिखने लगा है। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खास व्यवस्था की जा रही है। पुस्तकालय भवन के अनुरक्षण के लिए 9़50 लाख रुपये की धनराशि भी जिलाधिकारी ने स्वीत कर दी है। इससे किताबों का रखरखाव सही तरीके से हो सकेगा।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यहां पिछले दस साल से जर्जर हालत में पड़े पुस्तकालय का जनवरी में निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को पुस्तकालय भवन की मरम्मत के कार्य के साथ-साथ किताबों के रखरखाव के लिए नई आलमारी, रैक आदि का शीघ्र क्रय करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पुस्तकालय में बेतरतीब ढंग से बिखरी किताबों की टंटनी करने के भी निर्देश दिए थे। इसके लिए 20 शिक्षकों की तैनाती की गई थी। पुस्तकालय में 50 हजार पुस्तकों की विषय अनुसार टंटनी हो चुकी है। पुस्तकों को व्यवस्थित तरीके से लगाया गया, जिससे पाठकों को अब आसानी से व्यापक रूप में पुस्तकें पढ़ने को मिलेंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए नई पुस्तकें भी क्रय की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *