अध्यक्ष के खिलाफ जांच बैठाए जाने पर जनरल ओबीसी कर्मचारी गुस्सा, हाथ में काला फीता बांधकर जताया विरोध
बागेश्वर। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच बैठाने पर एसोसिएशन की जिला इकाई ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने हाथ के बाहों पर काला फीता बांधकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यदि जबरन कार्रवाई की गई तो आंदोलन तेज करेंगे। जिले के सभी कार्यालयों में तैनात जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने शनिवार को हाथ में काला फीता बांधकर विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जोशी के खिलाफ सरकार जान बूझकर जांच बैठा रही है। सरकार की इस मंशा का पुरजोर विरोध किया जाएगा। सरकार के इस षडयंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। रविवार को प्रदेश के कर्मचारी सांसद और विधायकों से मिलेंगे। उनके माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। आठ को एक दिवसीय धरना और नौ को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर केसी मिश्रा, रवि जोशी, अनिल जोशी, संतोष जोशी, मंजुल पांडे, हरीश गोस्वामी, आलोक पांडे, मिलंद बिष्ट, शंकर नायक, मीनाक्षी जोशी, पायल जोशी, संकर काला, राम सिंह, राजू मेहता, लीलाधर चौबे आदि मौजूद रहे।