आदि कैलाश यात्रियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा पर निकला आठवां दल सीमांत जनपद पहुंच गया है। शुक्रवार को दल जिला मुख्यालय से धारचूला के लिए रवाना हुआ। इस दौरान टीआरसी प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर यात्रियों ने उल्का मंदिर के समीप स्थित शहीद स्मारक में शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर उन्हें श्रद्घांजलि दी। हिमालय बचाओ अभियान के तहत यात्रियों ने शपथ भी ली। गुरुरानी ने केएमवीएन की ओर से पहली बार भेजी गई महिला कोअर्डिनेटर गायत्री बिष्ट को सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि दल में सात पुरुष, दो महिलाएं सहित कुल नौ यात्री शामिल हैं। उन्होंने सभी यात्रियों से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में गंद्गी न करने की अपील की है। साथ ही कालापानी क्षेत्र में पौधरोपण करने को उन्हें पौधे भी दिए। यहां हरसिंह शेरसिंह, वेद प्रकाश, पदम सिंह, दीपक, सौरभ खोलिया, विजय बोरा, नरेंद्र थापा, गोपाल बिष्ट, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।