अधिक से अधिक लोग कराएं कोविड जांच : डीएम
रुद्रप्रयाग। कोरोना संक्रमण के मामलों को समाज में फैलने से बचाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। अधिक से अधिक लोग कोविड जांच कराकर संक्रमण के फैलने से बचाने में अपना सहयोग दें। साथ ही किसी पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वालों के साथ ही यात्रा करने वाले लोग अवश्य रूप से निशुल्क कोविड जांच कराएं। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त हर क्षेत्र में कोविड संक्रमण का खतरा बना है इसलिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने और अपने परिवार को स्वस्थ्य रखने के साथ ही समाज को भी स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि लोग कोविड जांच के सैम्पल देने से बच रहे हैं जबकि जहां प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जांच की व्यवस्थाएं की गई हैं वहां, कम उपस्थित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के लिए 10 टीमें निरंतर काम कर रही है। जिला चिकित्सालय के साथ ही माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर, सीएचसी अगस्त्यमुनि, जखोली, पीएचसी ऊखीमठ सहित कई अन्य जगहों पर जांच की व्यवस्थाएं की गई है। अधिक से अधिक लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएं ताकि, समाज में संक्रमण को रोकने से बचाया जा सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि राजमर्रा की जिंदगी को रोका नहीं जा सकता है किंतु समाज जागरूक रहे तो, हम सामान्य माहौल की तरह जिंदगी जी सकते हैं।