आदिति व प्रियंका दौड़े सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: इंटर कॉलेज चेलूसैंण में दो दिवसीय खेल महाकुंभ के तहत आयोजित 100 मीटर दौड़ में आदिति और 300 मीटर में प्रियंका भंडारी ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि कबड्डी में संकुल स्तरीय सुरालडी ने बाल भारती को शिकस्त दी। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन ग्राम प्रधान आरती देवी ने किया। ज्येष्ठ उप प्रमुख रविंद्र रावत ने अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य वीरेंद्र गिरी, पीटीआई अध्यक्ष विनीता कंडारी, प्रभाकर रावत आदि भी मौजूद रहे।