बक्सिंग में आदित्य मेहरा ने जीता स्वर्ण
पिथौरागढ़। हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कलेज के छात्र आदित्य मेहरा ने सब जूनियर नेशनल बक्ंसिग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। इससे कलेज में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बीते दिनों यूपी नोएडा में आयोजित प्रतियोगिता में आदित्य ने 33-35 किग्रा भारवर्ग में हिस्सा लिया। छात्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी के मुक्केबाज को 5-0 से हराकर पदक जीता है। वर्तमान में आदित्य सहायक खेल अध्यापक रविंद्र सिंह की देखरेख में बक्सिंग की बारीकियां सीख रहे हैं। आदित्य की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य शर्मा सहित जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, आनन्द सिंह रावत, अजय पल्याल, दीप चन्द्र जोशी, गोपेश पाण्डेय, ड़ पुष्कर सिंह अधिकारी, प्रताप सिंह, जगत सिंह महरा, कुलदीप चौहान, हरीश चन्द, संदीप रावल आदि ने खुशी जताई है।