आदित्य नेगी ने 10 किमी वक रेस में गोल्ड जीता
चमोली। चमोली के धावकों ने राष्ट्रीय स्तर की वाक रेस प्रतियोगिता में न सिर्फ जनपद का बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। खेल शिक्षक गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया रांची में आयोजित 10वी ओपन वक रेस प्रतियोगिता 2023 में 10 किलोमीटर वक रेस में चमोली जिले के आदित्य नेगी ने गोल्ड मेडल जीत कर चमोली जिले का नाम रोशन किया है। खेल शिक्षक गोपाल बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चमोली की रहने वाली मानसी नेगी ने राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाकर 10 किमी वाक रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया। गोपाल बिष्ट ने बताया चमोली के ही परमजीत ने 20 किलोमीटर वक रेस में चौथा स्थान प्राप्त किया।