आदित्य रावत का हुआ नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के खिलाड़ी आदित्य रावत का चयन अंडर-19 नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आदित्य की सफलता पर उनके माता-पिता व गुरुजनों ने खुशी व्यक्त की है।
खेल अकादमी के संचालक सिद्धार्थ रावत ने बताया कि अगस्त माह में आदित्य रावत और शौर्य भंडारी ने कोटद्वार से जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया पास की थी। दोनों ने रुद्रपुर, उधमसिंह नगर में स्थित एक निजी खेल अकादमी में अपने द्वितीय चरण के ट्रायल क्लीयर किए। जिसमें 15 दिन के शिविर के लिए आदित्य रावत अपना चयन हुआ। बताया कि आदित्य कक्षा 11वीं डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने फुटबाल प्रशिक्षक महेंद्र सिंह रावत व कोच ऋतिक नेगी को दिया है। बेटे की सफलता पर आदित्य के पिता सतीश सिंह व माता ने खुशी व्यक्त की है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड का पहला मुकाबला 25 सितंबर को सिक्किम के साथ, 27 सितंबर को अंडमान निकोबार, एक अक्टूबर को मेजबान मध्य प्रदेश के साथ खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल कोच व राज्य फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में इस प्रतियोगिता का अयोजन सन् 1962 से किया जा रहा है।