जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड द्वारीखाल के ब्लाक संसाधन केंद्र में समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढौंरी की माही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उधर, ब्लाक संसाधन केंद्र खुंडोली में आयोजित जयहरीखाल ब्लाक की निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का शीर्षक ‘निपुण भारत का सपना, हर बच्चा सीखे भाषा और गणना’ था। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए निवर्तमान ब्लाक प्रमुख व प्रशासक महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता से छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कहा कि वर्तमान में बच्चों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी शिक्षा के बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रतियोगिता में द्वारीखाल प्रखंड के दस संकुल केंद्रों से चयनित दस निपुण छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ब्लाक प्रशासक महेंद्र सिंह राणा ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र व ट्रैक सूट वितरित किए। निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढौंरी की माही ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वीन बड़ा के छात्र शौर्य डोबरियाल द्वितीय और राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कोटलमंडा की कुमारी माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में धनवीर, वेदप्रकाश, राजेंद्र बिष्ट, सुरेश बिष्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह नेगी, बीआरसी समन्वयक मानवी कोटनाला, कोटलमंडा की प्रधानाध्यापिका आशा बुड़ाकोटी, दीपक नेगी, संजीव जुयाल, विरेंद्र सिंह रावत, भीम सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह चौहान, अरविंद सेमवाल मौजूद रहे। उधर, प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र खुंडोली में आयोजित निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगधार के छात्र आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में नौ संकुलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगधार के छात्र आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पांच हजार की ईनामी राशि जीती। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदित्य को जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी में प्रतिभाग करना है। मौजूद जनों ने आदित्य व उनके गुरू संतूदास को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, पूर्व ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष विपिन धस्माना, जनसेवा मंच लैंसडौन के अध्यक्ष मनोज दास, ग्राम प्रधान अनीता देवी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विपुलदीप भंडारी मौजूद रहे।