चम्पावत। चम्पावत संघर्ष समिति का 14 दिन से चला आ रहा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। विधायक कैलाश गहतोड़ी के आश्वासन के बाद संघर्ष समिति सदस्यों ने ये निर्णय लिया। विधायक ने गुरुवार को धरना स्थल पर आकर समिति सदस्यों से वार्ता की। चम्पावत संघर्ष समिति का बीते 27 अगस्त से चला आ रहा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। संघर्ष समिति अध्यक्ष बसंत तड़ागी ने बताया कि बेस चिकित्सालय को वित्तीय स्वीकृति, एआरटीओ कार्यालय की स्थापना, स्टेडियम, सीवर लाइन, आईटीआई में व्यवसायिक ट्रेड, पॉलीटेक्निक में नए विषय खोलने, नर्सिंग कॉलेज में पद स्वीकृत करने, जिला जेल को अंयंत्र स्थापित करने, द्यूरी-चल्थी सड़क निर्माण और सीमांत तामली में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी ने धरना स्थल पर आकर सात मांग शीघ्र पूरी करने और अन्य मांगों को लेकर सीएम से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद संघर्ष समिति ने आंदोलन वापस ले लिया। कहा कि मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर दोबारा से आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संयोजक हरेंद्र बोहरा, जिपं सदस्य भूपेंद्र सिंह महर, विनोद वर्मा, मोहन चौधरी, राम सिंह मनराल, नंद राम आर्या, नारायण सिंह तड़ागी, कैलाश अधिकारी, मोहन अधिकारी, मुकेश महाराना समेत तमाम लोग मौजदू रहे।