नई टिहरी : जनपद में बीएसएनएल टावरों की स्थापना में आ रही दिक्कतों और नेटवर्क समस्या को लेकर हुई बैठक में बीएसएनएल के सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर एडीएम केके मिश्रा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। एडीएम ने बीएसएनल को कार्रवाई को चेताया। बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वीकृत मोबाईल टावर, स्वीकृत टावरों के सापेक्ष स्थापित किये गये टावर तथा स्थापना के लिए अवशेष टावरों के संबंध में एडीएम केके मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में बीएसएनएल टिहरी के सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर एडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति में नेटवर्क समस्या तथा मोबाईल टावरों के निर्माण जैसे गंभीर विषय पर चर्चा नहीं की जा सकी। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से समय-समय पर बीएसएनएल नेटवर्क की शिकायतें तथा कुछ स्थानों पर टावर स्वीकृति के उपरान्त भी स्थापना को कार्य प्रारम्भ न होने की शिकायतें जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हो रही हैं। मोबाईल टावरों की स्थापना तथा नेटवर्क समस्या को लेकर जनसामान्य में भी आक्रोश है। कुछ स्थानों पर आम लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। तहसील देवप्रयाग, घनसाली, कीर्तिनगर, धनोल्टी तथा नरेन्द्रनगर में मोबाईल टावर की स्थापना में आ रही समस्याओं को लेकर पूर्व में आहुत बैठकों के बाद प्रगति की अद्यतन स्थिति भी बीएसएनएल ने उपलब्ध नहीं करवाई है। बीएसएनएल की लापरवाही पर अधिकारियों को चेताया गया है। आगे स्थिति न सुधरी तो मामलों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)