एडीएम ने लगाया तीन दुकानदारों पर 90 हजार का अर्थदंड
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल होने के बाद न्याय निर्णायक अधिकारी एडीएम ने तीन दुकानदारों पर 90 हजार का अर्थदंड लगाया है। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है। विभागीय अधिकारियोें का कहना है कि खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का अनुपालन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला अभिहीत अधिकारी एएस रावत ने बताया कि बीते दिनों पौड़ी व कोटद्वार में खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए थे। जिसमें से पौड़ी व कोटद्वार में एक-एक दुकानदार के सामग्री के सैंपल लैब में फेल हो गए। जिस पर न्याय निर्णायक अधिकारी एडीएम की कोर्ट में वाद दायर किया गया था। बताया कि न्याय निर्णायक अधिकारी ने एक दुकानदार पर 15 हजार व दूसरे दुकान पर 35 हजार का अर्थदंड लगाया है। इसके साथ ही एक मीट व्यवसायी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 का उल्लंघन करने पर 40 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। जिला अभिहीत अधिकारी ने बताया कि दीपावली को देखते हुए जिले में नमूना संग्रहण के लिए टीम बना दी गई है। यह टीम जिले भर में दुकानों का औचक निरीक्षण कर सैंपल लेगी।