जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जिलाधिकारी गौरव कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर समान नागरिक संहिता दिवस के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गुरुवार को कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण का अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यूसीसी के नोडल अधिकारी और अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सफाई, पेयजल, विद्युत सहित सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बताया कि समान नागरिक संहिता दिवस के मौके पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यूसीसी की जानकारी के प्रसार के लिए विद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में निबंध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही, विधि विशेषज्ञों की ओर से समान नागरिक संहिता को लेकर जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान आयोजित निबंध, वाद विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और यूसीसी को लेकर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।