स्वच्छता के संकल्प के लिए शपथ दिलाई
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : नगर पंचायत थलीसैंण के अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में स्वच्छता सप्ताह के सफल आयोजन हेतु श्रीमती विनीता नेगी प्रधान ग्राम सभा कैन्यूर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ममता नेगी, गरिमा, दीपा को स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया।
बैठक में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सतेन्द्र भंडारी ने महिलाओं को स्वच्छता के साथ-साथ उत्तराखण्ड पुलिस एप गौरा शक्ति के बारे में जानकारी दी। नगर पंचायत थलीसैंण के ब्रांड एम्बेस्टर डॉ. सतेन्द्र सेमवाल ने गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता सप्ताह के तहत इस अभियान से जड़ने की अपील की। बैठक में उपस्थित महिलाओं को अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह रावत ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने महिलाओं को स्वच्छता का संदेश देने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही, ताकि प्रत्येक नागरिक अपने आसपास साफ-सफाई रखे।