शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई

Spread the love

चमोली : डॉ. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में प्राचार्य प्रो.केएल तलवाड़ ने महाविद्यालय परिवार को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय कैंपस एम्बेसेडर डॉ.कविता पाठक व डॉ. कीर्ति राम डंगवाल, डॉ. आरसी भट्ट, एनसीसी कैडेट्स सहित महाविद्यालय कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। (एजेंसी)
यात्रा सीजन की तैयारियों में जुटा आपदा प्रबंधन
रुद्रप्रयाग : चारधाम यात्रा को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तैयारियों में जुट गया है। किसी तरह से कोई जन हानि न हो इसके लिए अनेक खामियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही संभावित किसी भी प्राकृतिक या सड़क दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत बचाव के दौरान जन सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य किया जाए, इसको प्राथमिकता दी जा रही है। आपदा प्रबंधन में सभी उपकरणों को बेहतर कर दिया गया है, जबकि कंट्रोल रूम में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि किसी भी सूचना पर संबंधित की शीघ्र मदद की जा सके। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आगामी यात्रा सीजन और मानसून सत्र को लेकर होम वर्क शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है ताकि यात्रा सीजन और मानसून में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि एक ओर आपदा के सम्पूर्ण स्टाफ को हर समय अलर्ट पर रखा गया है वहीं स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ ही विभिन्न निर्माणदायी संस्थाओं में कार्य कर रहे कर्मचारियों, मजदूरों को आपदा न्यून करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। प्राकृतिक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का अध्ययन किया जा रहा है, जबकि बड़ी परियोजनाओं के निर्माणाधीन क्षेत्रों में भी निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घट सके। आपदा कंट्रोल रूम को पूरी तरह चौबीसों घंटे बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा है। सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *