गजल्ड में आदमखोर गुलदार को लेकर प्रशासन सतर्क, वन विभाग की गश्त तेज

Spread the love

रात्रि में अतिरिक्त प्रकाश हेतु फॉक्स लाइट व पशुओं के लिए की जा रही चारा आपूर्ति
घटना के मुआवजे की अग्रिम राशि भुगतान हेतु बैंक को भेजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : तहसील पौड़ी के गजल्ड गांव के व्यक्ति को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार के निस्तारण हेतु जिला प्रशासन व वन विभाग सक्रिय एवं सतर्क हैं। गुलदार को मारने की प्राप्त स्वीकृति के उपरांत वन विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं, जबकि जिलाधिकारी स्वयं प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं और लगातार अपडेट ले रहे हैं।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशों के क्रम में गांव की सुरक्षा और रात्रिकालीन सतर्कता को ध्यान में रखते हुए गत गुरूवार को ही गांव में दो अतिरिक्त फॉक्स लाइटें लगायी गयी हैं। ग्रामीणों की तत्काल आवश्यकताओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा पशुपालकों के पशुओं हेतु चारे की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही, मानव-वन्यजीव संघर्ष में प्रभावित परिवार को प्रदान की जाने वाली अग्रिम सहायता राशि बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। एसडीओ वन विभाग आयशा बिष्ट ने बताया कि गुलदार को पकड़ने और उसकी गतिविधियों पर निगरानी हेतु पिंजरा, कैमरा ट्रैप व ड्रोन तैनात किये गये हैं। इसके अलावा गुलदार को शूट करने के लिए मचान तैयार कर वन विभाग के दो अनुभवी शूटरों की तैनाती कर दी गयी है, जो लगातार क्षेत्र में स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही गुलदार से उत्पन्न संकट को समाप्त करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *