अल्मोड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक राज्य के पर्वतीय जनपदों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जनपद के सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग पूरी तत्परता के साथ अलर्ट मोड पर रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस सहित खोज-बचाव तथा राहत कार्यों से जुड़े जिम्मेदार कार्मिक उपकरणों के साथ पूरी तरह तैयार रहें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बारिश या बर्फबारी के दौरान यदि पेड़ गिरने से मोटर मार्ग अवरुद्ध होते हैं तो उन्हें तत्काल सुचारू किया जाए, ताकि यातायात और राहत कार्य प्रभावित न हों। उन्होंने बताया कि जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 05962-237874 और 05962-237875 तथा मोबाइल नंबर 7900433294 और 9411303153 पर प्रशासन की टीम उपलब्ध रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्देशों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।