मां नंदा देवी मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन और मेला समिति ने किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

अल्मोड़ा। मां नंदा देवी मेला 2025 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन एवं मेला समिति ने तैयारियों को लेकर अहम निर्णय लिया है। इस बार मेले का आयोजन नगर के एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ किया जाएगा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी संजय कुमार, शिक्षा अधिकारी डॉ. हरीश रौतेला, मेला अध्यक्ष मनोज वर्मा, एडम्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य तथा मंदिर समिति के पदाधिकारियों के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक में आपसी सहमति बनाते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि मेले के कार्यक्रमों से छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा। अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि नंदा देवी मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि सांस्कृतिक धरोहर है। इसे भव्य रूप देने के लिए नगर के सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैदान में लगने वाले प्रतिष्ठानों और सांस्कृतिक मंचों की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इस अवसर पर सचिव मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष तारा चंद जोशी, व्यवस्थापक अनूप साह, नरेंद्र वर्मा मुन्ना हरीश भंडारी मेला मुख्य संयोजक अर्जुन बिष्ट, मेला संयोजक पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद कुलदीप मेर,मेला सह संयोजक परितोष जोशी, मेला सह संयोजक पार्षद अभिषेक जोशी, ग्राम पंचायत सदस्य कपिल मल्होत्रा, हरीश भंडारी, त्रिलोचन जोशी, दिनेश मठपाल, राजेंद्र बिष्ट, हितेश वर्मा, मनोज भंडारी, पंकज परगाई सहित मेला समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में पुलिस विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग, जल संस्थान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। सभी ने संयुक्त रूप से एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *