अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन निगम की कार्रवाई, कई दुकानदारों के काटे चालान

Spread the love

अल्मोड़ा(। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को अल्मोड़ा बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। लंबे समय से बाजार किनारों पर दुकानदारों और फड़ व्यापारियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाई। कार्रवाई के दौरान टीम के पहुंचते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने खुद ही अपने सामान को हटाना शुरू किया, जबकि कुछ के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि नगर की मुख्य बाजार लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में है और बार-बार चेतावनी देने के बावजूद सुधार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन में बाजार में भीड़ बढ़ जाती है, जिससे पैदल चलने वालों और खरीदारी करने वालों को परेशानी होती है। ऐसे में यदि कोई आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होती है तो फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को बाजार में प्रवेश करना मुश्किल हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं ही अतिक्रमण हटाकर सहयोग करें ताकि बाजार में आवागमन सुचारू बना रहे और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *