प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों को दिए आवश्यक निर्देश
नई टिहरी। टिहरी जिले में दिवाली पर वायु और ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिये जिला प्रशासन ने तेज आवाज के साथ प्रदूषण फैलने वाले पटाखों के जलाने पर रोक लगाई है। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में पटाखे बेचने वाले व्यापारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं। सदर एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि पटाखे बेचने वाले दुकानदारों को लाइसेंस जारी करते समय और लाइसेंस पर कई शर्ते का उल्लेख किया गया है। इसमें भारी आवाज और प्रदूषण फैलने वाले पटाखों की बिक्री नहीं करने समेत कई निर्देश दिए गए हैं। पुलिस और अग्निशमन कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। दुकानदारों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के साथ थाना और चौकियों में पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये हैं। उधर, दिवाली पर आग की घटना को रोकने के लिये पुलिस प्रशासन की ओर फायर वाहनों के साथ उपकरणों को तैयार रखा गया है। पुलिस ने आग की घटना पर तत्काल संबधिंत थाना, चौकी और फायर दफ्तर में सूचना देने की लोगों से अपील की है। उधर, जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस ड़ अमित राय ने बताया कि प्रदूषण अधिक होने से दमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है, साथ छोटो-छोटे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा दमा और अन्य मरीज इस दौरान घरों से कम बाहर निकलें और जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही निकलें। बताया कि वायु प्रदूषण बढ़ने से आंखों में जलन भी हो सकती है। इस प्रकार की शिकायत होने पर समय-समय पर आंखों को साफ पानी से धोएं।