शाह के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन

Spread the love

हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दो दिनी दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। मंगलवार को डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने एनआईसी सभागार में नोडल अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अफसरों से कहा कि अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने एनएच और लोनिवि को सड़कों की मरम्मत, ऊर्जा निगम को निर्बाध बिजली आपूर्ति और पेयजल एजेंसी को पर्याप्त जल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में एडीएम पीआर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, एसपी-क्राइम जितेंद्र मेहरा, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, सचिव-एचआरडीए मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था नगर निगम को कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस और चिकित्सकों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *