पौड़ी गढ़वाल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की सुनामी की रोकथाम को प्रशासन ने मंगाई 40 हजार रेपिड एंजीजन टेस्ट किट
जनपद में पर्याप्त ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और आईसीयू उपलब्ध: डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी की सुनामी आने पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल कोरोना जांच के लिए प्रशासन ने 40 हजार रेपिड एंटीजन किट का ऑर्डर दे दिया है। इसके साथ-साथ प्रत्येक विकास खंड स्तर में प्रत्येक एमओआईसी स्तर पर भी किट को उपलब्ध कराया जायेगा। आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न ग्राम पंचायत में कैंप भी लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे पत्रकारों से रूबरू होते हुए उक्त बाते कही। उन्होंने कहा कि मेडिकल किट वितरण के कार्य में बीएलओ, आशा कार्यकत्री, अंगानबाड़ी कार्यकत्रियों की मदद ली जा रही है। शासन स्तर से लिए गये निर्णयानुसार दवाईयों की खरीद 50 प्रतिशत जनपद स्तर पर क्रय की जायेगी, जबकि 50 प्रतिशत दवा महानिदेशक, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। समस्त सामाग्री सेनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कांसटे्रटर की संख्या को भी निर्धारित किया गया है। डीएम ने कहा कि वर्तमान में जनपद में पर्याप्त ऑक्सीजन सपोर्ट बेड उपलब्ध हैं और आईसीयू की क्षमता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा चुका है। जिाधिकारी ने कहा कि जनपद में अभी 40 हजार रेपिड एंटीजन किट का ऑर्डर दे दिया है। इसके साथ-साथ प्रत्येक विकास खंड स्तर में प्रत्येक एमओआईसी स्तर पर भी किट को उपलब्ध कराया जायेगा। आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न ग्राम पंचायत में कैंप भी लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम 50 किट उपलब्ध कराया जाना निर्धारित किया गया है, जिसको आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। जबकि नगर क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में 100 मेडिकल किट दिये जाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे वार्ड के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। कहा कि उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं पीएचसी/सीएचसी के एमओआईसी के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतों में मेडिकल कैंप लगाये जा रहे हैं, जिससे संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनको समय से इलाज करने में आसानी हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा वर्तमान में जनपद में कोई दिक्कत नहीं है, जो भी कोरोना संक्रमित है या जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से सलाह लें और पीएचसी/सीएचसी में आयें, उनको पूरा इलाज मिलेगा। कहा कि जो भी डॉक्टर सलाह देते हैं, उसका अनुपालन करना आपके लिए अनिवार्य है। इस अवसर पर जनपद से मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. मनोज शर्मा भी मौजूद थे।