प्रशासन की तैयारी पूरी, छ: जोन व 12 सेक्टरों में बंटा क्षेत्र
निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को होने हैं मतदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए प्रशासन व पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। नगर निगम क्षेत्र को छ: जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव मेंं 118808 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहर की सरकार को चुनेंगे। मतदाताओं में 60060 महिला व 58722 पुरूष मतदाता हैं। नगर निगम के 40 वार्डों में 60 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 108 मतदान बूथ हैं। इनमें से 31 मतदान केंद्रों को संवेदनशील व 13 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने प्रेक्षागृह में चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।