रुद्रपुर। बाजार में सड़क किनारे फड़, ठेला, सामान आदि लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ उप जिलाधिकारी तुषार सैनी के नेतृत्व में राजस्व, नगर पालिका व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। मंगलवार को प्रशासन ने खटीमा नगर में मुख्य पुरानी तहसील रोड, थारू इंटर कॉलेज के आगे आजाद मार्केट, सितारगंज रोड में सड़क किनारे किए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के सामान जब्त कर सख्त चेतावनी जारी की गई। साथ ही सड़क किनारे लगाए गए फड़, ठेला प्रचार बोर्ड आदि नगर पालिका कर्मियों द्वारा हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया। वहीं कार्रवाई के दौरान खटीमा के एसडीएम सैनी ने कहा कि यह अभियान समय-समय पर प्रशासन चलता रहेगा। वहीं आगे अगर सड़क किनारे कोई अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी। यहां तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवान, ईओ दीपक शुक्ला, एसआई विजय बोहरा, खुशबुद्दीन खान, विजय कुमार सहित राजस्व व पालिका कर्मी मौजूद रहे।