जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंगलवार को प्रशासन ने धारा रोड किनारे बनी चार अस्थायी दुकानों को हटाया गया। दुकान स्वामियों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया। पूर्व में प्रशासन ने इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किए थे। मंगलवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पौड़ी की धारा रोड पहुंची। दुकान स्वामियों का कहना था कि वह किसी तरह से अपना रोजगार संचालित कर रहे हैं, लेकिन उनको यहां से हटवाया जा रहा है। संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने बताया कि धारा रोड पर सड़क किनारे कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया था। जिससे यातायात प्रभावित होने के साथ ही पार्किंग को लेकर दिक्कतें हो रही थी। पूर्व में इन दुकान स्वामियों को यहां से हटने को लेकर नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा सामान नहीं हटवाया गया।