प्रशासन बंद सड़कों को जल्द खुलवाए
चमोली : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शनिवार को बदरीनाथ हाईवे समेत चमोली जिले की 50 से अधिक अवरुद्ध सडकों की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए सभी सडकों को शीघ्र सुचारू करने की मांग की। बदरीनाथ हाईवे की नन्दप्रयाग में खराब स्थिति को लेकर कांग्रेस गोदियाल ने स्थानीय जनता और कांग्रेस नेताओं के साथ जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाईवे पर आ रहे मलबे और बोल्डर के निष्पादन और पहाड़ी तथा खाई साइड में क्रेटिंग वॉल बनाने की मांग की। उन्होंने बरसात और आपदा के मौजूदा समय में जनता के साथ खड़े होकर हर सम्भव सहायता का सुझाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया। गोदियाल ने कहा केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम भी बदरीनाथ के चुनाव परिणाम की तरह ही कांग्रेस के पक्ष में होंगे। ऐसा उनका विश्वास है। कहा कि केदारनाथ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का कांग्रेस कार्यकर्ता ही होगा। यह नीति का तकाजा भी है। (एजेंसी)