खोह नदी में हो रहे अवैध खनन को रोके प्रशासन
सनेह व लालपानी क्षेत्र के वाशिंदों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: खोह नदी में पूर्व में हुए अनियोजित खनन और वर्तमान में चल रहे अवैध खनन से गूलर पुल के पिलरों को बने खतरे और सनेह क्षेत्र में आपदा की आशंका को देखते हुए लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुल समेत क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।
सनेह निवासी महानंद ध्यानी के नेतृत्व में लोग ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के कार्यकाल में काशीरामपुर तल्ला को बिशनपुर लालपानी से जोड़ने वाला पुल बनाया गया था लेकिन गत वर्षों से खोह नदी में हो रहे अवैध और अनियोजित खनन के कारण पुल को खतरा और सनेह क्षेत्र में आपदा का खतरा बना हुआ है। लोगों ने बताया कि अवैध खनन से गूलर पुल का पैरापिट बह गया है। इसी प्रकार नदियों में अवैध व अनियोजित खनन होता रहा तो पूरा सनेह क्षेत्र आपदा की चपेट में आ सकता है। इस अवसर पर केशर सिंह रावत, रघुवीर सिंह रावत, गोपाल दत्त जखमोला, यशवंत सिंह रावत, एमपीएस रावत, कृष्ण सिंह नेगी, सुनील कुमार विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश ढौंडियाल, सुल्तान सिंह रावत आदि मौजूद थे।