श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 27 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के मतदान और मतगणना की सभी औपचारिकताएं विवि प्रशासन और चुनाव समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं। छात्र संगठनों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, विवि प्रतिनिधि, छात्रा प्रतिनिधि और सहसचिव सहित कार्यकारिणी सदस्य के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। एक ओर गढ़वाल विवि के श्रीनगर स्थित बिड़ला और चौरास परिसरों में विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य छात्र-छात्राओं के बीच जाकर अपने पक्ष में एक-एक वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ बाहरी लोग और बिना प्रवेश के विवि परिसरों में सक्रिय दिख रहे युवाओं की संख्या भी बड़ी मात्रा में देखी जा रही है। छात्र बिना प्रवेश लिए, पोस्टर और हैंडकार्ड लेकर नारेबाजी कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कई ऐसे छात्र हैं जिन्होंने विवि में प्रवेश नहीं लिया है, लेकिन वे चुनावी समर में अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए बिना प्रवेश और आईडी कार्ड के घूम रहे युवाओं की पहचान करना बड़ी चुनौती बन गया है। (एजेंसी)