प्रशासन सख्त, हटाए बैनर पोस्टर
रुद्रप्रयाग। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिले में प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। आचार संहिता के उलंघन में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर नगर में अनेक सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के लोगों के बैनर पोस्टर हटाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल के निर्देशों पर जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने लगा है। शनिवार रात से प्रशासन की टीम ने एक अभियान के तौर पर सार्वजनिक क्षेत्रों में लगाए गए बैनर पोस्टर हटाए। रुद्रप्रयाग मुख्यालय में एसडीएम सदर अर्पणा ढौंडियाल ने स्वयं मौके पर जाकर नपा, प्रशासन और अन्य विभागों के सहयोग से बनाई गई टीम के सहयोग से दीवार, पोल और सार्वजनिक एवं सरकारी सम्पत्तियों पर लगाए गए बैनर पोस्टर हटवाए। इधर आचार संहित लगते ही प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कई जगहों पर बैनर पोस्टर हटाने के लिए लगातार अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।