चार सड़कों के लिए करोड़ों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीति
बागेश्वर। कपकोट विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों की कायाकल्प होगी। करोड़ों रुपये की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीति मिल गई है। इस राशि से तीसरे चरण का कार्य होगा। जल्द ही इसके लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि उनकी विधानसभा के हर गांव को सड़क सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए दिन-रात काम होगा। विधायक गड़िया ने बताया कि डबल इंजन का लाभ कपकोट विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फेस तीन का काम होगा। इसके लिए प्रशासनिक तथा वित्तीय स्वीति प्रदान की गई है। गड़िया ने बताया कि कपकोट-पोलिंग-हरसीला मोटर मार्ग के लिए छह करोड़ 17 लाख, 35 हजार, खड़लेख-भनार मोटर मार्ग के लिए पांच करोड़, 34 लाख , नौ हजार, बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग के किमी 18 से पांकड़ तक मोटर मार्ग के लिए पांच करोड़, 58 लाख, 24 हजार तथा धरमघर-सनगाड़ मोटर मार्ग के लिए चार करोड़, 26 लाख, 96 हजार की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा की भौगोलिक स्थिति अन्य जगहों से भिन्न है। क्षेत्रों में भी सड़क-मार्ग सुगम कर ग्रामीण क्षेत्रों को शहर की मुख्यधारा से जोड़कर रोजगार, शिक्षा तथा आजीविका के नए संसाधनों के सृजन करने का प्रयास किया जा रहा है।