सेलाकुई में प्रशासनिक ढांचे को अमल में लाया जाना जरूरी: पुंडीर
विकासनगर। हाई कोर्ट के आदेश पर करीब दो माह पूर्व अस्तित्व में आई सेलाकुई नगर पंचायत के प्रशासनिक ढांचे का निर्माण करने और पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने निदेशक शहरी विकास को दिए हैं। सोमवार को शहरी विकास निदेशक से मुलाकात कर विधायक ने बताया कि पिछले पांच साल से सेलाकुई कस्बे का विकास रुका हुआ है। लिहाजा नगर पंचायत गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद अब जल्द ही प्रशासनिक ढांचे को अमल में लाया जाना जरूरी है। विधायक ने बताया कि दो माह पूर्व नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बावजूद अभी तक शहरी विकास निदेशालय की ओर से अधिशासी अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गई है। जिलाधिकारी ने एसडीएम विकासनगर को सेलाकुई के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। बताया कि विकासनगर तहसील का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण एसडीएम पर काम का दबाव अधिक है। ऐसे में सेलाकुई नगर पंचायत के कार्यों के लिए उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही प्रशासनिक कार्यों को निपटाने के लिए अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जानी भी जरूरी है। बताया कि पिछले पांच साल से अधिक समय से नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के दर्जे के बीच झूल रहे सेलाकुई कस्बे की करीब तीस हजार की आबादी कई सरकारी योजनाओं से वंचित है। गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली सुविधाओं से भी पात्र नागरिक वंचित हैं। विधायक ने स्थानीय जनता की समस्या को देखते हुए जल्द प्रशासनिक ढांचे को अस्तित्व में लाने और नगर पंचायत के विकास के लिए आवश्यक बजट जारी करने के निर्देश शहरी विकास निदेशक को दिए।