उत्तराखंड संस्त विवि में 16 अगस्त तक ले सकते हैं प्रवेश
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्त विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं अंतिम तिथि 16 अगस्त तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। संस्त विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम विभिन्न विषयों में चलाए जा रहे हैं। संस्त विश्वविद्यालय में साहित्य, नव्यव्याकरण, ज्योतिष, शुक्लयजुर्वेद आदि विषयों में स्नातक के पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप संचालित किए जा रहे हैं। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण पास प्रवेश ले सकते हैं। वहीं, स्नातकोत्तर (आचार्य) स्तर पर एमए संस्त साहित्य, नव्यव्याकरण, ज्योतिष, शुल्कयजुर्वेद, हिंदी, योग, इतिहास, शिक्षाशास्त्र और पत्रकारिता आदि के पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आचार्य स्तर के पाठ्यक्रमों में स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं। जबकि कंप्यूटर एप्लीकेशन, योग, ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पुरोहित एवं कर्मकांड आदि विषयों में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। बीए, बीएससी, बीकम आदि स्नातक उत्तीर्ण छात्र पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं। कंप्यूटर एप्लीकेशन, योग, पर्यावरण जागरूकता, कम्युनिकेटिव अंग्रेजी आदि प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र प्रवेश लेने के लिए अपने आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड संस्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने की तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है।