उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 दिसंबर 2021 कर दिया गया है, पहले यह तिथि 30 नवम्बर थी। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी का कहना है कि कई विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित नहीं होने से वह प्रवेश से वंचित हो रहे थे। इसलिए यूजीसी (दूरस्थ शिक्षा व्यूरो) के निर्देशानुसार अब 15 दिसंबर तक यूओयू द्वारा सभी विषयों में प्रवेश दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूओयू का पूरा प्रयास है कि राज्य में कोई भी विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा से वंचित न रहने पाये।