इस वर्ष से शुरू होगी पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड, श्रीनगर में वर्ष 2024-25 से स्नातकोत्तर स्तर पर भौतिकी, रसायन एवं गणित विषय पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। एनआईटी प्रशासन ने पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा है।
कुछ महिनों पहले एनआईटी उत्तराखंड की बोर्ड ऑफ गर्वन (बीओजी) की बैठक में नूतन सत्र 2024-25 में भौतिकी, रसायन और गणित में पीजी पाठ्यक्रम को शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसमें प्रत्येक विषय में 20-20 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसके लिए एनआईटी अपनी प्रवेश परीक्षा कराने की योजना भी बना रहा है। योजना को धरातल पर लाने से पहले संस्थान को शिक्षा मंत्रालय की स्वीकृति का इंतजार है। एनआईटी निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रथम चरण में तीन विषयों में पीजी पाठ्यक्रमों को भी शुरू कराया जाना है, जिसकी संस्थान के स्तर से पूरी तैयारियां कर दी गई हैं। इस संदर्भ में शिक्षा मंत्रालय की ओर से अंतिम स्वीकृति मिलते ही प्रवेश कराने को लेकर अग्रिम प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कहा कि पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया भी हाल ही में यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत की जायेगी, जबकि बीटेक, एमटेक के विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथियां भी जल्द निर्धारित कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करवाई जायेगी। (एजेंसी)