आरटीई के दूसरे चरण के दाखिले 1 अगस्त से शुरू होंगे
हल्द्वानी। शिक्षा का अधिकार (आरटीई), अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला पाने से रह गए बच्चों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में एक अगस्त से सत्र 2023-24 के लिए दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके तहत आरटीई कोटे की शेष 17165 सीटें भरी जाएंगी। प्रदेश में आरटीई की 34,230 सीटों पर इस बार दाखिला दिया जाना है। बीती 8 जून को राज्य स्तर पर पहली लटरी निकाली गई। आवेदन करने वाले 25,325 बच्चों में से 17,065 को स्कूलों का आवंटन किया गया था, लेकिन प्राइवेट स्कूलों की ओर से बच्चों को इनरल करने में की जा रही देरी की वजह से शेष रिक्त सीटों को भरने के लिए दूसरी लटरी नहीं निकाली जा सकी। ऐसे में समग्र शिक्षा उत्तराखंड ने दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू करने का मन बनाया है। जारी समय सारणी के अनुसार रिक्त सीटों को भरने के लिए एक अगस्त से 20 अगस्त तक आरटीई पोर्टल पर अनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद 22 अगस्त से डिप्टी बीईओ कार्यालय स्तर पर बच्चों के प्रपत्रों की जांच की जाएगी और उन्हें अपने शैक्षणिक दस्तावेज जमा कराने होंगे। 2 सितंबर तक लटरी के लिए अर्ह बच्चों की दस्तावेजों की जांच की जाएगी। वहीं, 5 सितंबर को स्कूलों में प्रवेश के लिए राज्य स्तर पर लटरी निकाली जाएगी। चयनित बच्चों की सूची डिप्टी बीईओ कार्यालय में 6 सितंबर को चस्पा की जाएगी। 8 सितंबर से 20 सितंबर तक निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।
आरटीई की शेष सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय सारणी जारी की जा चुकी है। एक से 20 अगस्त तक आरटीई पोर्टल पर आवेदन किया जा सकेगा। सभी निजी स्कूलों को पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। – ड़ मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखंड