रक्तदान और तंबाकू उन्मूलन के प्रति युवाओं की जागरूक भागीदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई एवं ब्रह्मकुमारी संस्थान रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने किया। उन्होंने उपस्थित स्वयं सेवियों को रक्त परीक्षण एवं रक्तदान की आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पैथोलॉजी विभाग के डॉ. मनीष कुमार ने सभी प्रतिभागियों का रक्त समूह परीक्षण एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल, डॉ. जगमोहन सिंह, डॉ. नवीन कुमार महाजन, आदर्श, संदेश, खुशराज सहित कई स्वयं सेवियों ने रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया। साथ ही छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष कप्रवान और योगेंद्र सिंह ने भी रक्तदान में सक्रिय भागीदारी की। इस मौके पर तंबाकू उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में हिमानी कोठियाल ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय तथा शालिनी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. अंविता सिंह (एनएसएस सह संयोजक), माय भारत रुद्रप्रयाग से क्लाउड कोऑर्डिनेटर विजय वशिष्ठ, अजीता, आकाश कुमार, सलोनी टम्टा, पलक सेमवाल, प्रिया सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवियों की उपस्थिति रहे।