दैनिक जीवन में स्वच्छता की आदतें अपनाएं

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में चलाया सफाई अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई और कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।
शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक रावत ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता की आदतें अपनानी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम की सह प्रभारी डॉ. प्रमिला चौहान ने कहा कि स्वच्छता के माध्यम से हम अपने स्वास्थ्य, पर्यावरण और समाज को बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर और जल स्रोत के आसपास की साफ-सफाई की। उन्होंने परिसर में घास, झाड़ियां और नालियों को साफ किया। मुख्य द्वार के अंदर की तरफ से खरपतवार को हटाया गया और कचरे में एकल उपयोग प्लास्टिक को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र चंद्र सिंह सहित सुरेंद्र सिंह नेगी, नरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

कार्मिकों और लोगों ने ली स्वच्छता और पोषण की शपथ
थलीसैंण : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत थलीसैंण में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी थलीसैंण अनिल चन्याल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कार्मिकों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता और पोषण की शपथ दिलाई। जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत के निर्माण में व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से योगदान देना है। इस शपथ का मुख्य भाग स्वयं और आसपास को स्वच्छ रखना, गंदगी न फैलाना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस दौरान बस अड्डे परिसर में सफाई की गई और एक टन कूड़ा एकत्रित किया गया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत थलीसैंण में स्वच्छता और पोषण की शपथ से शुरू हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बीरा देवी नेगी, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र बहुगुणा, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दीपक प्रताप, भाजपा मंडल अध्यक्ष आंनद सिंह नेगी, बाल विकास अधिकारी पूजा रावत, नगर पंचायत ब्रांड एम्बेसडर डॉ. सतेन्द्र सेमवाल, राजकीय इंटर कालेज थलीसैंण के प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र ढौंडियाल, रजिस्टर कानून प्रमोद पुंडीर, राजस्व उप निरीक्षक हरेंद्र चौहान, होमगार्ड जवान राकेश मंमगाई, विधिक सेवा प्राधिकरण से अमिता सिंह, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *