स्वस्थ रहने के लिए जीवन में अपनाएं जड़ी-बूटी
धूमधाम के साथ मनाया गया पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाल कृष्ण का जन्मदिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि किसान सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बाल कृष्ण के जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए जीवन में जड़ी-बूटी को अपनाने की अपील की।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मंडल प्रभारी अमित सजवाण व जिला प्रभारी दिनेश जुयाल ने उपस्थित लोगों को योग और आयुर्वेद की जानकारी दी और लोगों से योग को अपने जीवन में शामिल करने का आग्रह किया। डॉ. चंद्रमोहन बड़थ्वाल और वैद्य सत्येंद्र कुमार ने गिलोय, एलोवेरा, आंवला, नींबू, अश्वगंधा, पत्थरचट्टा, अजवाइन, हरसिंगार, गुड़मार, नीम, तुलसी आदि औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर इन सभी पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में धीरजधर बछवाण, धीरेंद्र सिंह रावत, समाजसेवी दलजीत सिंह, सुखदेव शास्त्री, चंद्र किशोर असवाल, विजय भाटिया, कमल थापा, जितेंद्र काला, विनोद धूलिया, राखी नौटियाल, सरिता रावत, रजनी अग्रवाल, आशा रावत, उषा असवाल, बिना रावत, रेनू रावत, रितु, सुशील चौहान आदि मौजूद रहे।
योग समिति ने किया रक्तदान
आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर महर्षि कण्व योग समिति की ओर से पौध रोपण व रक्तदान शिविरि का आयोजन किया गया। सदस्यों ने राजकीय बेस चिकित्सालय में रक्तदान करते हुए आमजन से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील की। इस दौरान सात यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर नीरज नेगी, सोहनलाल भारद्वाज, सुनीता नेगी, सरोज गौड़, सुनीता रावत, रुचित कंडवाल, सुनीता सजवान, कांति बिष्ट, ललिता आदि मौजूद रहे।