लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनाएं स्वदेशी वस्तु
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वार्ड नंबर 19 में स्वदेशी भारत फाउंडेशन की ओर से अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान आमजन से लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश में निर्मित वस्तुओं को अपनाने की अपील की गई।
शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष धीरेंद्र सागर गढ़वाली, पूर्व पार्षद लीला कर्णवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें कृषि, पशुपालन, कुटीर उद्योग, लघु उद्योग, दीर्घ उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे स्वयं की आर्थिकी के साथ ही देश की जीडीपी भी मजबूत होगी। कहा कि फाउंडेशन ने स्वदेशी अचार के ब्रांड के साथ अपना सफर शुरू किया था। आज कई महिलाओं को अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में देश की रक्षा में अपना योगदान देने वाले वीर सैनिकों को भी याद किया गया। कहा कि सरकार को शहीदों के नाम पर पार्क व अन्य संस्थानों का निर्माण करना चाहिए। इस मौके पर कमल रावत, विमल कोटियाल, मनोज भंडारी, तनिष्का, कमल कोटियाल, प्रेम सागर, कुसुम, पूजा आदि मौजूद रहे।